ब्लैक फ्राइडे, क्या है इसके पीछे की कहानी , किस खास वजह से मनाया जाता है

BLACK FRIDAY क्या है क्या राज है इसको यें कहने का आओ जाने। 



कल है 29 नवंबर और शुक्रवार का दिन जिसे इंगलिश में फ्राइडे कहा जाता है. लेकिन इस फ्राइडे को आम फ्राइडे नहीं कहा जा सकता क्योंकि दुनिया के तमाम देशों में 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे खास तरह से मनाया जाता है. ये दिन क्रिसमस की शॉपिंग के लिए जाना जाता है.पहले ये अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में ही मनाया जाता था. लेकिन अब दुनिया के तमाम देशों में ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. इसके पीछे वजह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी हैं जो इस दिन इंटरनेशनल प्रोडक्ट पर बम्पर डिस्काउंट देते हैं.आइए अब आपको बताते है कि फ्राइडे का नाम ब्लैक फ्राइडे क्यों पड़ा. दरअसल हमेशा से ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के अगले दिन मनाया जाता रहा है.


ये पारंपरिक तौर पर क्रिसमस की खरीदारी के लिए खास तौर से माना जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में इस दिन का प्रचलन तमाम देशों में भी बढ़ रहा है. इस दिन कई छोटे विक्रेता अपनी दुकानें सुबह चार बजे या उससे पहले ही खोल देते हैं.गौरतलब है कि ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका ने की थी. भारत में इस सेल को साल 2018 में सबसे पहले ईबे शॉपिंग साइट ने शुरू किया था. अब भारतीय कस्टमर्स को भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार रहता है.अमेजन, ईबे जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट ब्लैक फ्राइडे सेल में शामिल होती हैं. इसमें भारतीय ग्राहकों को कई इंटरनेशनल प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाता है.


हालांकि सेल में शामिल कई प्रोडक्ट की डिलीवरी भारत में नहीं होती. इसलिए अमेरिका की तरह ही भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल काफी हिट हो रही है, क्योंकि सेल के दौरान सस्ते दामों में विदेशी ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते हैं.