राज्यसभा सचिवालय ने कैजुअल लेबरर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शॉर्ट टर्म के लिए नियुक्त किया जाएगा. राज्य सभा कैजुअल लेबरर भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
वहीं उम्र की बात करें तो राज्यसभा कैजुअल लेबरर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2020 है.