बीमारियों से ब बीमारियों से बचाव के उपाय बताए

सहारनपुर।  जन चेतना संस्था की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें फिजीशियन डा. संजीव मिगलानी ने कहा कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में लोग कभी भी मौसमी बीमारी की चपेट आ सकते हैं। इससे बचाव को जीवनशैली में बदलाव लाना जरूरी ।


एक सभागार में आयोजित बैठक डा. संजीव मिगलानी ने कहा कि बदलते मौसम में वायरल बुखार व  टाइफाइड जैसी बीमारी फैल रही हैं। इनमें एमडीआर नामक टाइफाइड बहुत खतरनाक है। कहा कि तेज बुखार, सिर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, ब्लड प्रेशर का घटना, पल्स का बढ़ना इसके लक्षण हैं।


यदि किसी में ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मौसम में भोजन पर संयम रखना चाहिए, बाहर का भोजन, अधपका मीट, दूध के बने खाद्य पदार्थ, आइसक्रीम, फास्ट फूड, पेस्ट्री व बाहर की चाट व जूस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।


मिगलानी ने कहा कि अगर हम अपनी आदतों को बदलेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे तो बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष रवि बब्बर, हरजीत सिंह, विरेन्द्र भारती, शिव गुलाटीराज जुनेजा, सतेन्द्र आहूजा, राजीव धारिया, मुकेश सेठ, श्रवण मक्कड़मनप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।