एसएसपी ने कहा रमजान में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन

मेरठ। लॉकडाउन पार्ट-2 के दौरान रमजान भी आने वाला हैं, जिसे लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार को कैबिनेट सचिव ने देशभर के कप्तान और डीएम तथा कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उनकी कुल चार डीएम और चार कप्तानों से सीधी बातचीत होनी थी। उत्तर प्रदेश से मेरठ के कप्तान अजय साहनी को चुना गया था। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करने के साथ-साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था पर बातचीत की गई।



बातचीत के दौरान रमजान को लेकर पुलिस की तैयारी पर काफी देर तक चर्चा की गई है, जिसमें एसएसपी ने बताया कि सभी धर्म गुरुओं से अपील की जा रही है कि घर में रहकर ही रमजान मनाएं। मस्जिदों पर पहले से ही लोगों के न आने के लिए पोस्टर चस्पा करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में नवरात्र के त्योहार पर भी मंदिर पूरी तरह से बंद रहे हैं। सभी ने अपने घरों से ही त्योहार मनाया है। शब-ए-बराअत, बैसाखी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे में भी कई परंपराएं तोड़कर सभी समाज के लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आयोजन अपने घरों में ही किए। ऐसे में रमजान के पाक माह में लोग घर से ही रोजा रखकर इबादत करेंगे। इसके लिए सभी धर्म गुरुओं से अपील भी कराई जा चुकी है। एसएसपी अजय साहनी के बताए प्लान को ही सभी कप्तानों को अपने-अपने जनपदों में लागू करने के निर्देश कैबिनेट सचिव ने दिए हैं।


सलाहपुर के 19 और लोग क्वारंटाइन



 


सलाहपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में रहे 19 और लोगों को पूठखास के राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि गांव में सर्वे करके पता लगाया जा रहा है कि कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति तो नहीं ठहरा है। बुधवार को गांव में सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्को को चिह्नित किया। वहीं, प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में सीलिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उधर, गांव में राशन वितरण को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। गांव के राशन डीलर के खिलाफ एफआइआर होने के बाद से वितरण बंद है। इससे गांव में राशन वितरण नहीं हो पाया। बीडीओ राजीव सक्सेना ने बताया कि राशन वितरण की व्यवस्था बनाई जा रही है और गुरुवार से शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए राशन की होम डिलीवरी कराई जाएगी। वहीं, ब्लॉक की कम्युनिटी किचन भी काम करना शुरू कर देगी और गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाया जाएगा।