मेरठ। हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सच्चाई दावों से कुछ अलग है। छह दिन में ही पुलिस और प्रशासन लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं। सील किए गए अधिकांश इलाकों में शारीरिक दूरियां भी नहीं रखी जा रही हैं। पुलिस सिर्फ सील किए प्वाइंट पर खड़ी होकर अपनी ड्यूटी कर रही है, जबकि अंदर के एरिया में लोग बेरोकटोक घूम रहे है। जली कोठी हो या सराय बहलीम तथा हुमायूं नगर में भी हालात सुधारने में पुलिस नाकाम हो रही है। कुछ ऐसे भी हॉटस्पॉट है, जहां के रहने वाले लोग राशन के अलावा गोल गप्पे और चॉकलेट तक मांग रहे है। शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट आपके सामने रख रहे हैं..।
सोमवार को भी व्यवस्था में कोई ज्यादा सुधार नहीं दिखा। शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में लोग घरों के अंदर मिले है, जबकि जली कोठी में इस समय भी हालात काबू करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। सील किए गए प्वाइंटों पर पुलिस मौजूद है, लेकिन मोहल्लों के अंदर लोग शारीरिक दूरियां का पालन तक नहीं कर पा रहे हैं। ये हालात तब हैं, जब जली कोठी एरिया में सात कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। दो कोरोना पॉजिटिव उसके सामने मकबरा डिग्गी में मिले हैं। सराय बहलीम की स्थित भी शुरू से ही पुलिस सुधारने में नाकाम है, यहां भी सिर्फ पुलिस ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद रहती है। हुमायूं नगर में तो घरों से निकलकर लोग राशन तक लेकर जा रहे हैं। सिविल लाइन के हरनाम दास रोड हॉट स्पॉट से राशन के अलावा गोल गप्पे और चॉकलेट खरीदारी की मांग भी आ रही है। इस प्रकार की कॉल करने वाले परिवारों को पुलिस ने समझाकर शांत कर दिया। इसी थाना क्षेत्र में सूर्या नगर में भी पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में कामयाब हो रही है, पर यहां के लोगों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहा है।
हॉटस्पॉट वाले सभी 16 क्षेत्रों की रिपोर्ट हर रोज शासन को भेजनी पड़ती है। ऐसे में पुलिस को पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं। पुलिस की रिपोर्ट में भी सामने आया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में सुपर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। ड्रोन से आई तस्वीरों में भी लोग घरों के अंदर ही नजर आ रहे है। उसके बावजूद भी पुलिस को सभी क्षेत्रों में सख्ती करने के आदेश दिए है। ताकि कोरोना का संक्रमण दूसरे क्षेत्रों को प्रभावित न कर सकें।
-अजय साहनी, एसएसपी